चंडीगढ़ : धनास लेक से खुड्डा अलीशेर रोड पर पटियाला की राव नदी के किनारे जंगल में मिली महिला की मौत सांप काटने से हुई थी। रवीना को सांप धनास लेक पर काटा था। वह घर से झूठ बोलकर अपने दोस्त बापूधाम निवासी सूरजपाल से मिलने आई थी। मौत होने पर सूरजपाल ने रवीना को अस्पताल ले जाने की बजाए धनास (married woman went to meet the boy) लेक के पास पटियाला राव की रोड़ पर फेंककर फरार हो गया था।
सारंगपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी बापूधाम निवासी सूरजपाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बापूधाम निवासी सूरजपाल ने पुलिस के सामने पूछताछ में बताया कि रवीना ने मिलने के लिए कहा था। इसलिए वह उसे मिलने के लिए धनास स्थित लेक पर गया और वहां बैठ गए। वहां वे बात कर रहे थे कि इतनी देर में रवीना को सांप ने काट लिया। वह रवीना को अपने ई-रिक्शा में लेकर गया हुआ था, जिसके बाद वह रवीना को लेकर सैक्टर 16 अस्पताल लेकर जाने लगा।
उसने रवीना को अपने ई-रिक्शा में भी बैठा लिया। वह आधे रास्ते में पहुंच गया था तो उसने रवीना को आवाज लगाई लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। इसके बाद उसने रिक्शा रोक कर जब रवीना के पास जाकर उसकी सांसें हाथ लगाकर देखीं तो वे नहीं चल रही थीं। ये देख वह डर गया और अस्पताल जाने की बजाय रिक्शा मोड़कर धनास पहुंचा। वहां जाकर वो रवीना को झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गया था।
married woman went to meet the boy – 29 वर्षीय रवीना शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे हैं। वह सेक्टर-26 मंडी में काम करती थी। शनिवार को वह परिवार के सदस्यों से कहकर निकली थी कि उसे सेक्टर-19 के शनि मंदिर जाना है। मंदिर जाने के बाद वह धनास में रिश्तेदार के घर चली गई थी। रिश्तेदारों के मुताबिक, रवीना शनिवार शाम को धनास से निकल गई थी लेकिन घर नहीं पहुंची। परिवार वाले उसकी तलाश करते रहे। रविवार दोपहर उसकी लाश मिली।