बरेली : इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) ने इस्लाम अपनाने वाले दूसरे धर्म के युवक-युवतियों के सामूहिक निकाह के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है, जिसका हिंदू नेताओं ने विरोध किया है। इस बीच, पुलिस का दावा है कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के यदि किसी ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया (IMC Preparing For Big Religious Conversion) और किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त विधिक कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें – मेरठ में CO ने भाजपा नेता को हिरासत में बैठाया, भाजपाईयों ने SSP दफ्तर पर किया हंगामा

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने कहा है कि ”हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराएंगे और पहले चरण में पांच जोड़ों का निकाह होगा, जिसमें युवक एवं युवतियों की धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी कर एक-दूसरे का दामन थामेंगे।”
मौलाना ने कहा, ”सामूहिक निकाह समारोह 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा। इसके लिए प्रशासन से भी अनुमति मांगी है।”

IMC Preparing For Big Religious Conversion – बरेली के वरिष्ठ अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि ”नगर मजिस्ट्रेट को धर्म परिवर्तन संबंधी निकाह कार्यक्रम की अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र और अभिसूचना सूचना शाखा से रिपोर्ट मांगी गई है।” उन्होंने कहा, ”बरेली शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया गया है कि कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बिना जिला प्रशासन की अनुमति के यदि किसी ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया और किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त विधिक कार्रवाई होगी।”

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ-2025 से पहले यूपी को मिलेगा सबसे ‘बड़ा गिफ्ट’, तेजी से हो रहा ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का निर्माण

मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले करीब 23 युवक- युवतियों के आवेदन आ चुके हैं। इनमें आठ लड़के और 15 लड़कियां शामिल हैं। इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं।उन्होंने कहा कि ”इनका निकाह करवाने के साथ ही धर्म परिवर्तन की औपचारिक प्रक्रिया भी पूरी की जानी है। इसी के तहत इनमें से पांच जोड़ों का चयन पहले चरण में किया गया है।”

Share.
Exit mobile version