मेरठ : अपनी ही सरकार में भाजयुमो नेता के साथ पुलिस की अभद्रता के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने सीओ पर भाजयुमो नेता की नेतागिरी निकालने की धमकी देने और एक घंटे तक हिरासत में रखने के आरोप लगाए। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि करीब
एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पैर पकड़कर माफी मांगने पर ही छोड़ा। पीड़ित भाजपा नेता का कहना है कि सीओ ने उन्हे नेतागिरी निकाल देने की धमकी भी दी। इसके बाद गुस्साए भाजपाई एसएसपी कार्यालय पर इकट्ठा हो गए और पुलिस मुर्दाबाद (Police Misbehaved In Meerut) के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ-2025 से पहले यूपी को मिलेगा सबसे ‘बड़ा गिफ्ट’, तेजी से हो रहा ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का निर्माण

Police Misbehaved In Meerut – गंगानगर बी ब्लॉक निवासी नेमू पंडित भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर महा मंत्री हैं। नेमू पंडित ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे इनर रिंग रोड पर बाइक सवार गंगानगर मंडल के मंत्री अभय पांडे को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपना नाम और पद बताया और अभय पांडे को छोड़ने का अनुरोध किया। इस पर नेमू ने कैंट विधायक को फोन किया। नेमू का आरोप है कि सीओ ने नेतागिरी निकालने की धमकी दी और कहा कि विधायक को फोन किया या उनका फोन आया तो जेल भेज दूंगी। उन्हें एक घंटे तक हिरासत में रखा, माफी मांगने पर छोड़ा।

इसे भी पढ़ें – राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को प्रशासन ने किया नजरबंद, मुहर्रम पर करना चाहते थे यह काम

सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि सीओ सदर देहात, गंगानगर थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह मामले को मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगे।

Share.
Exit mobile version