गाजियाबाद : गाजियाबाद में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की टीम ने मोरटा इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स रेड वीनस डिस्टलरी फैक्ट्री (Illegal Factory Of Bottled Water) पर छापेमारी की। टीम ने यहां अवैध तरीके से बोतलबंद पानी तैयार करने का भंडाफोड़ किया है बोतल बंद ड्रिंकिंग वॉटर की पैकिंग सिग्नेचर ब्रांड के नाम से हो रही थी। फैक्ट्री की लाइसेंस अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा बोतलों पर पैकेजिंग तारीख भी गलत पाई गई।
इसे भी पढ़ें – सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिन के लिए रहेगा बंद, मरम्मत और विस्तार का काम होगा
आज जो पानी पैक हो रहा था, उस पर 16 मई की तारीख लिखी जा रही थी। मौके से करीब 3,600 क्रेट बोतलबंद पानी
बरामद हुआ। एक क्रेट में 12 लीटर पानी होता है। इस प्रकार करीब 43,200 लीटर पानी जब्त किया गया है। सुबूत के तौर पर पानी की कुछ बोतलों को सील किया गया है जबकि शेष पानी को वहीं पर सील करते हुए सुरक्षित रख दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव, वीडियो आने के बाद युवक गिरफ्तार
Illegal Factory Of Bottled Water – भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत ने बताया कि इस कंपनी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। ऐसे में ये कैसे भरोसा किया जा सकता है कि कंपनी पानी तैयार करने और पैकेजिंग करने के सारे मानक पूरे कर रही होगी? इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत की जा रही है। यह कंपनी हर रोज करीब 36 हजार लीटर बोतलबंद पानी तैयार कर रही थी।