Vastu tips : हमारे जीवन में कुछ चीजें बहुत ही जरूरी होती है उन्हीं में से एक है नींद, अगर इंसान की नींद पूरी ना हो तो उसका पूरा दिन अच्छा नहीं जाता यानी उसके जीवन पर नींद का गहरा प्रभाव होता है. वास्तु के अनुसार भी सोते वक्त के कुछ नियम बताए गए हैं जिसे पालन करने से हमारे जीवन में सकारात्मकता आती है. इस तरह कुछ वास्तु दोष भी बताए गए हैं जिन्हें अगर हम सोते समय नजर अंदाज कर देते हैं तो वह हमारे जीवन में नकारात्मकता का कारण बन सकते हैं.

जूते चप्पल

पहली चीज हमें अपने बिस्तर के आसपास कभी भी अपने जूते चप्पल, गंदे मोजे नहीं रखना चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होता है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

हमें अपने सिरहाने पर इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे मोबाइल लैपटॉप, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने से बचना चाहिए. वैज्ञानिक तौर पर तो यह रखना हानिकारक होता ही है लेकिन वास्तु भी इसे बड़ा दोष मानता है.

दवाइयां

आपको कभी भी अपने बिस्तर के सिरहाने या आसपास दवाइयां रखकर नहीं सोना चाहिए. वास्तु के अनुसार यह नकारात्मकता को बढ़ाता है और आपकी बीमारियों में बढ़ोतरी करता है.

आईना

वास्तु के अनुसार आपके बिस्तर के सिराहने पर आईना नहीं होना चाहिए. माना जाता है कि इससे आपका औरा प्रभावित होता है और नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. साथ ही वास्तु मानता है कि (Vastu tips) हमारे बिस्तर का प्रतिबिंब शयन कक्ष के किसी भी आईने में नहीं नजर आना चाहिए.

Share.
Exit mobile version