राजा रघुवंशी केस में हर पल नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जहां एक तरफ पत्नी सोनम पति राजा ही हत्या का सारा ठीकरा अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह पर थोप रही है. वहीं, राज कुशवाह सारे केस में सोनम को ही मास्टरमाइंड बता रहा है. फिलहाल, राजा की हत्या के सभी आरोपी 8 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. इस बीच सोनम की एक (i am tired of torture) चैट सामने आई है. इस चैट के बारे में खुद राजा के भाई विपिन ने बताया.

विपिन रघुवंशी की मानें तो- 13 मई से राजा की हत्या की साजिश शुरू हो गई थी. सोनम और राज के बीच चैटिंग हुई. रात 3 बजे की चैटिंग में लिखा है मैं टॉर्चर से थक चुकी हूं. या मैं मर जाऊंगी या तुम उसे मार दो. मैं राजा से संबंध नहीं बना सकती. गिल्टी फील हो रही हैइसे मार डालो. राज ने कहा, करता हूं.

i am tired of torture – फिर प्लान के मुताबिक, सोनम हनीमून के नाम पर जबरन राजा को पहले असम फिर शिलॉन्ग ले गई. सोनम ने फिर सुपारी किलर्स के साथ मिलकर राजा की हत्या करके उसे खाई में फेंक दिया.

राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई. 25 और 26 मई को राज के साथ लसूड़िया थाने से पहले किराए से रुकी. बाद में राज ने 30 हजार में टैक्सी बुक कर गाजीपुर भेज दिया. तब सोनम ने दो फोन खरीदे. राज की बुआ का घर गाजीपुर के पास है. सोनम कुछ दिन बुआ के घर रुकी. राज और उसके साथी पकड़ाए गए तो सोनम भी गाजीपुर पहुंची. फिर भाई को फोन किया. भाई गोविंद ने फिर पुलिस को सूचना दी और सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Share.
Exit mobile version