शाहरुख खान की साल 2023 में आई फिल्म “डंकी” आपने अगर देखी है, तो आप ये अच्छे से जानते होंगे कि आखिर “डंकी” क्या होता है. यहां “डंकी” का अर्थ गधा नहीं, बल्कि एक ऐसे (how do people get caught in a trap) रूट का नाम है, जिसका सहारा लेकर लोगों को अवैध तरीके से किसी दूसरे देश भेजने का काम किया जाता है. फिल्म में न सिर्फ विदेश जाने, बल्कि वहां पहुंचकर उनका लोगों का क्या हाल होता है. ये भी दिखाया गया है.

how do people get caught in a trap – “डंकी” महज कोई फिल्म नहीं थी बल्कि एक हकीकत थी, जिसकी साफ तस्वीर सामने आ रही है. अमेरिका ने 104 अवैध अप्रवासियों को देश से डिपोर्ट कर दिया है और भारत भेज दिया है. इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिन पर लाखों का कर्जा है और हजारों किलोमीटर भूखे-प्यासे पैदल चलकर ये लोग अमेरिका पहुंचे थे. इनकी कहानियां एक पल को आंखों में आंसू ला देती हैं और एक लम्हें के लिए लगता है, ऐसी भी क्या मजबूरी थी!

हथकड़ियां डालकर वापस भेजा

104 अवैध प्रवासियों को सैन्य विमान से हाथों में हथकड़ियां डालकर वापस भेज दिया गया. ये लोग डंकी रूट से अमेरिका गए थे. डंकी रूट से विदेश जाने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं. इस आस पर की वह विदेश में जाकर अच्छा पैसा कमाएंगे और अपनी आने वाली जिंदगी को बेहतर कर सकेंगे, लेकिन कई बार विदेश जाने के नाम पर लोगों को ठग लिया जाता है.

बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए जाते हैं

विदेश में लाखों की नौकरी का मौका… इसी तरह कई बार लोगों को जाल में फंसाया जाता है. उन्हें बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए जाते हैं. उनसे कहा जाता है कि उन्हें विदेश में लाखों रुपये की नौकरी दिलाई जाएगी. लोग जाल में फंस भी जाते हैं और अपने लाखों रुपये ठगों को देते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे तो लिए जाते हैं, लेकिन फिर विदेश नहीं भेजा जाता.

Share.
Exit mobile version