डेराबस्सी : यहां के सिविल अस्पताल में लेबर रूम की एक वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने महिलाओं के लेबर रूम में जबरन घुसकर वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में एक यू-ट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान (labor rooms video viral) जसबीर सिंह निवासी कॉलेज कॉलोनी के रूप में हुई है।

शिकायत में एस.एम.ओ. डॉ. धर्मिंदर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति खुद को यूट्यूबर पत्रकार बताकर जबरन महिलाओं के लेबर रूम में घुस गया और वहां वीडियो बनाकर वायरल कर दी। बता दें कि लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी होती है और उनकी निजता की रक्षा के चलते वहां फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी पर सख्त पाबंदी है। रूम के बाहर भी इसके लिए स्पष्ट नोटिस लगा हुआ है।

labor rooms video viral – इसके बावजूद आरोपी यूट्यूबर जबरन अंदर घुसा और वहां मौजूद नर्स के साथ बदसलूकी करते हुए उसे धक्का भी मारा। इस घटना के बाद ड्यूटी में बाधा डालने, स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने और महिला मरीजों की निजता भंग करने के आरोप में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सुमित मोर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, जसबीर सिंह का कहना है कि उनकी बेटी डिलीवरी के लिए भर्ती थी और वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था, जिस कारण उन्होंने वीडियो बनाई।

 

Share.
Exit mobile version