हरियाणा का लड़का, दिल्ली की लड़की, राजस्थान में मुलाकात, प्यार और हत्या के साथ रिश्ते का अंत… कहानी बिलकुल फिल्मी है. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी की पहचान (history sheeter fell in love) हरियाणा के हांसी शहर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर हिमांशु के रूप में हुई है. पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी हिमांशु को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

हिमांशु को अपनी प्रेमिका पर किसी और लड़के साथ प्यार के रिश्ते में होने का शक था. इस वजह से उसने अपनी प्रेमिका की उसके किराए के मकान में हत्या कर दी थी. पुलिस ने इसी आरोप में उसे गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि हांसी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर हिमांशु को दिल्ली से भागने के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें – 3 बजे पति पर जानलेवा हमला: पत्नी ने खौलता तेल फेंककर किया जख्मी, फिर मिर्च डालकर तड़पाया

उन्होंने बताया कि मृतका साक्षी दिल्ली के ओखला में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. पिछले एक साल से वो दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी. साक्षी और हिमांशु की पहली बार मुलाकात राजस्थान में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच मिलना-जुलना हुआ और देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. ये रिश्ता कुछ दिन चला और फिर हिस्ट्रीशीटर हिमांशु को अपनी प्रेमिका की वफादारी पर शक हो गया.

history sheeter fell in love – प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगलवार शाम हिमांशु साक्षी के घर पहुंचा था. आरोपी को शक था कि साक्षी पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते में है. बातचीत के दौरान उसने साक्षी ये बात कही और इस पर दोनों में तीखी बहस हो गई. गुस्से में हिमांशु ने चाकू से साक्षी पर कई बार हमला किया और कमरे को बाहर से बंद कर वहां से फरार हो गया.

 

Share.
Exit mobile version