मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की उसकी प्रेमिका के पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी. क्योंकि लड़की उच्च जाति से थी और लड़का छोटी कास्ट से था. ऐसे में उच्च जाति की (high caste girlfriend low cast boyfriend) लड़की से प्यार करने की सजा युवक को उसकी मौत से दी गई. पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
high caste girlfriend low cast boyfriend – ये मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यह घटना 16 मई की रात की है, जहां 17 वर्षीय कुनाल कटारे की हत्या कर दी गई. कुनाल खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था. फिर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला. परिजनों ने उसे इलाज के लिए जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन 17 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.