मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की उसकी प्रेमिका के पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी. क्योंकि लड़की उच्च जाति से थी और लड़का छोटी कास्ट से था. ऐसे में उच्च जाति की (high caste girlfriend low cast boyfriend) लड़की से प्यार करने की सजा युवक को उसकी मौत से दी गई. पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

high caste girlfriend low cast boyfriend – ये मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यह घटना 16 मई की रात की है, जहां 17 वर्षीय कुनाल कटारे की हत्या कर दी गई. कुनाल खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था. फिर वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला. परिजनों ने उसे इलाज के लिए जबलपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन 17 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

खेत पर मिलने आई थी लड़की

गोसलपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि कुनाल का प्रेम प्रसंग एक 17 वर्षीय लड़की से था, जो उससे उच्च जाति की थी. लेकिन उनका प्यार लड़की के परिवार, खासकर उसके पिता राजू उर्फ राजीव कुमार लोधी पटेल और भाई करण लोधी पटेल से बर्दाश्त नहीं हुआ. 16 मई की रात लड़की कुनाल से मिलने खेत पहुंची. जब घर पर लड़की नहीं मिली तो पिता और भाई उसकी तलाश करते हुए खेत तक पहुंच गए. वहीं उन्होंने अपनी बेटी को कुनाल के साथ देखा और बौखला गए.

पूरी रात बेसुध हालत में पड़ा रहा युवक

गुस्से में उन्होंने कुनाल को बुरी तरह पीटा और बांस के डंडे से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के बाद कुनाल खेत में पूरी रात बेसुध पड़ा रहा. सुबह उसके ताऊ ने उसे खून से लथपथ हालत में देखा और अस्पताल लेकर गए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कुनाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल बांस का डंडा और घटना के समय पहने कपड़े जब्त कर लिए हैं.

Share.
Exit mobile version