जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली बुर्काधारी महिला (Haseena Akhtar) को अरेस्ट कर लिया गया है। मंगलवार को बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने का वीडियो सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर सीआरपीएफ बंकर पर फेंकती नजर आती है। इसके बाद वहां आग लग जाती है, जिसे सीआरपीएफ कर्मी बुझाते दिखते हैं। महिला की पहचान हसीना अख्तर (Haseena Akhtar) के तौर पर हुई है, जिसके ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से रहे हैं। इसके अलावा वह पहले भी आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त रही है।

इसे भी पढ़ें – रमेश पोखरियाल को खाली करना पड़ेगा बंगला, सिंधिया को हुआ आवंटित

Haseena Akhtar – कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा हसीना अख्तर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हसीना अख्तर के खिलाफ उत्तर कश्मीर के अलग-अलग थानों में तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। पुलिस ने कहा कि हसीना अख्तर लश्कर-ए-तैयबा के ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम करती रही है। यही नहीं उसके दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की मुखिया आसिया अंद्राबी से भी ताल्लुक रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हसीना अख्तर के खिलाफ 2019 में यूएपीए के तहत हंदवाड़ा में केस दर्ज किया गया था।

इसे भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से से AFSPA हटाया, हिमंता सरमा ने की PM मोदी की सराहना

हसीना अख्तर पर यह केस लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर चिपकाने के आरोप में दर्ज किया गया था। इसके बाद एक और मामला उसके खिलाफ दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में जमानत पर बाहर आ गई थी। हाल ही में उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में दिखता है कि बुर्का पहने एक महिला बंकर पर बम फेंकती है। उसके बाद से ही बम फेंकने वाली महिला की तलाश की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी हो गई है। इस घटना से यह स्पष्ट हुआ है कि घाटी में कुछ महिलाएं भी आतंकी संगठनों के साथ सक्रिय हैं।

Share.
Exit mobile version