Hear my voice after the rally will field 30 candidates in the election field: Birendra Singh

बीरेंद्र सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दो अक्तूबर को जींद में होने वाली मेरी आवाज सुनो रैली के बाद बीरेंद्र सिंह के साथियों में से 30 लोगों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 30 उम्मीदवार आजाद लड़ेंगे या किसी पार्टी की टिकट पर ये तो रैली के बाद तय होगा। इतना तय है कि देश की मूल समस्याओं का स्थायी समाधान देने के विचार के साथ 30 उम्मीदवार मैदान में होंगे।

उन्होंने कहा कि इस रैली में समस्याओं के स्थायी समाधान के उपाय पेश किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों को इस रैली में आमंत्रित किया गया है। रैली के आयोजन के लिए शिव नारायण शर्मा, जय भगवान गोयल व सोमबीर पहलवान को जिम्मा सौंपा गया है। रैली के संयोजक विजय कौशिक हैं और आयोजक उदयवीर पूनिया।

विधानसभा सत्र में विधायक रामकुमार गौतम द्वारा मुख्यमंत्री को कांग्रेस सरकार आने की बात कहने के सवाल पर बीरेंद्र ने कहा कि राम कुमार गौतम फ्रीलांस राजनीतिज्ञ हैं। उनकी बात वो ही जानें। उनकी बातों से जनता ही इत्तेफाक रखेगी।

रैली संयोजक विजय कौशिक ने कहा कि इस रैली के आयोजन के लिए बीरेंद्र सिंह के साथी, छोटूराम विचार मंच, युवा बेरोजगार संगठन, हरियाणा किसान चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर हरियाणा विकास मंच संगठन को जिम्मेदारियां दी गई हैं। इस अवसर पर परमिंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version