Restriction on entry of heavy vehicles in Delhi from 8 pm on 14th August to 1 pm on 15th August

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 14 अगस्त की रात 8 बजे से 15 अगस्त दोपहर एक बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके चलते सीमा सील करने का फैसला लिया गया है।

नेशनल हाईवे-44 से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा।

इसके लिए पुलिस प्रशासन ने संबंधित थाना, चौकी प्रभारियों व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं। भारी वाहन चालक दिल्ली की ओर जाने के लिए पानीपत के सनौली होकर वाया बागपत जा सकते हैं। वहीं पानीपत की ओर जाने वाले वाहन चालक गढ़ मिरकपुर से होते हुए बागपत जा सकते हैं।

डीसीपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पानीपत से आने वाले वाहन गन्नौर चौक से गन्नौर शहर फ्लाईओवर से होकर पुलिस चौकी खुबड़ू झाल के साथ नहरों के बीच रास्ते से जा सकेंगे। वहीं मुरथल-सोनीपत बाईपास से बड़वासनी के रास्ते नहरों के बीच से या गोहाना की तरफ से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। पानीपत की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी के रास्ते बागपत व खरखौदा-सांपला के रास्ते आगे भेजा जाएगा। इसके साथ ही पानीपत की तरफ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली की ओर न जाकर केजीपी व केएमपी से जा सकते हैं।

हाईवे पर नाका के साथ किनारे पार्किंग का भी प्रबंध

हाईवे से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए नाका लगाने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़ी थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी गन्नौर के सामने नाका लगाने के साथ मंडी में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। इससे आगे मुरथल थाना क्षेत्र में हसनपुर के पास सरकारी स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था होगी। राई थाना क्षेत्र में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में वाहन खड़े हो सकेंगे। केजीपी व केएमपी जीरो प्वाइंट पर नाका लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इससे आगे एचएसआईआईडीसी, कुंडली में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली पुलिस ने भारी वाहनों को रोकने के लिए सहयोग मांगा है। -वीरेंद्र सिंह, डीसीपी मुख्यालय, सोनीपत।

Share.
Exit mobile version