Gold Medalist Neeraj Chopra Relatives talk big about marriage, target Asian Games, Diamond League next target

नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया


विश्व एथलेटिक्स में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के बाद सोमवार को दिनभर नीरज चोपड़ा के गांव में परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया भी दलबल के साथ नीरज के परिजनों को बधाई देने खंदरा गांव पहुंचे। साथ ही एक सप्ताह के भीतर गांव में नीरज के स्वागत के लिए तोरणद्वार बनवाने की बात कही। वहीं 25 साल के नीरज की शादी के सवाल पर परिजनों ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और डायमंड लीग होगा। परिवार 2024 या इसके बाद ही नीरज की शादी को लेकर कोई विचार करेगा।

शादी करके जिम्मेदारी नहीं बढ़ाना चाहता- चाचा

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने रविवार रात को पदक जीतने के बाद नीरज के शादी के सवाल पर कहा कि उसे अभी देश के लिए खेलना है। विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब वह एशियन गेम्स और डायमंड लीग की तैयारी करेंगे। इसके बाद उनसे चर्चा कर शादी पर विचार किया जाएगा। 2024 या इसके बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं। फिलहाल परिवार अभी उनकी शादी करके जिम्मेदारी नहीं बढ़ाना चाहता।

उन्होंने बताया कि विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज से सोमवार को दिन में बात नहीं हो सकी। देर रात को नीरज से बात करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद उसके गांव आगमन और स्वागत की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीरज के स्वागत और जश्न को लेकर परिवार के सदस्य जल्द की फैसला लेंगे। सबकी सहमति के आधार पर भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

दूसरी ओर उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को खंदरा गांव में पहुंचकर नीरज के परिजनों को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा और चाचा भीम चोपड़ा को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। नीरज के स्वागत में जिला प्रशासन एक सप्ताह में गांव में भव्य स्वागत द्वार बनाएगा। इस अवसर पर नगराधीश राजेश सोनी, बीडीपीओ मतलौडा (एचसीएस) हिना बिंदलीस, ग्राम सचिव नफे सिंह व बाल जाटान गांव के पूर्व सरपंच नरेंद्र राठी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version