महाकुंभ नगर : महाकुंभ 2025 को लेकर संगम तट (Ghat Is Ready For Bathing) पर 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में स्नान के लिए घाटों का निर्माण हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे से पहले सभी घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था, पुआल, कांसा और बोरों में मिट्टी भरकर सीढ़ियां तैयार की जा रही है। वहीं, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – सहारनपुर में रेलवे पटरी पर फेंका था लोहे का दरवाजा, दो आरोपी गिरफ्तार

महाकुंभ के उप मेला अधिकारी अभिनव पाठक ने बताया कि 12 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और घाटों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। संगम क्षेत्र के प्रमुख घाटों को नए सिरे से विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए सफाई, निर्माण और सुरक्षा कार्यों को और तेजी से पूरा किया गया है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर महिलाओं और लड़कियों के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद : कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तय की पांच मार्च की तारीख

Ghat Is Ready For Bathing – हर घाट पर अलग-अलग प्रतीक चिन्ह (डमरू, त्रिशूल आदि) लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को घाटों की पहचान में आसानी हो। संगम पर निगरानी के लिए वॉच टावर लगाए जा रहे हैं। सभी घाटों पर जल बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। सभी नावों की टेस्टिंग की जा रही है। उनकी क्षमता और लाइसेंस नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षित स्नान के लिए जल पुलिस को पूरी तरह सतर्क रखा गया है।

Share.
Exit mobile version