मध्य प्रदेश के मुरैना में ऑनर किलिंग की घटना हुई है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. यहां एक दादा ने समाज में अपनी इज्जत और नाक की खातिर अपनी पोती को ही मौत के घाट उतार दिया. दादा ने पोती को गोली मार दी क्योंकि वो एक युवक से प्रेम करती थी. युवक दूसरी जाति का था, इसलिए दादा ने (shot dead for respect) अपनी पोती की जान ले ली.

shot dead for respect – इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद आरोपी ने झूठी कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में उसके विरोधी ने की. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई खुल गई. ये पूरी घटना मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है.

तीन गोलियां मारीं

बताया जा रहा है कि दादा ने सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं. इसके बाद पुलिस के सामने झूठी कहानी गढ़ दी, लेकिन पुलिस को शक हुआ. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो ऑनर किलिंग की बात पता चला. आरोपी दादा का नाम सिरनाम है. उसने इस हत्या को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस को गुमराह किया.

सुनाई ये झूठी कहानी

आरोपी दादा ने पुलिस को बताया कि उसका उसके गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दादा ने कहा कि उसने आठ साल पहले व्यक्ति से छह बीघे खेत छह लाख में खरीदा था, लेकिन जिससे उसने खेत खरीदेाा उसने खेत की रजिस्ट्री अब तक उसके नाम नहीं की. इसी विवाद के चलते उसके बेटे ने बदला लेने के लिए उसकी पोती की हत्या की.

 

 

Share.
Exit mobile version