उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। लखनऊ समेत यूपी के 14 शहरों में इसका लाभ मिलेगा। रक्षाबंधन (Free Travel On Raksha Bandhan) पर महिलाओं को नगर विकास के परिवहन निदेशालय ने सिटी बसों से नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी है। सीएनजी और ई बसों में दो दिनों तक महिलाएं फ्री में सफर सकेंगी। इस संबंध में लखनऊ समेत यूपी के 14 शहरों में महिलाओं को नि:शुल्क सफर कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें – राजा भैया के पिता को नजरबंद किए जाने की अवधि बढ़ी, नौ अगस्त की रात तक हाउस अरेस्ट रहेंगे राजा उदय प्रताप सिंह

महिलाएं दस अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक सफर कर सकती है। हालांकि इलेक्ट्रिक सिटी बसें 11 व 12 अगस्त को सुबह छह से रात दस बजे तक ही रक्षाबंधन के दौरान महिला यात्रियों को नि:शुल्क सफर कराएंगी। बदले में महिलाओं को टिकट दिया जाएगा। पर टिकट का किराया शून्य होगा। इसके लिए टिकट मशीन में शून्य किराये की फीडिंग की जा रही है। रोडवेज के तर्ज पर सिटी बसों में भी सफर: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया कि रोडवेज के तर्ज पर सिटी बसों में सुविधा दी गई है।

इसे भी पढ़ें – आजादी का अमृत महोत्सव पर योगी का एलान, यूपी के 75 बस स्टैंडों को मिलेगी नई पहचान

Free Travel On Raksha Bandhan – लखनऊ के अलावा कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बरेली में संचालित सीएनजीओ और इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकती है।

Share.
Exit mobile version