कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने सरकारी नौकरियों में धांधली को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. सुरजेवाला का मानना है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा लोक सेवा आयोग के पदों की भर्ती में (congress’s big allegation) धोखाधड़ी की है और वह इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें – हरियाणा में आज से महंगी हुई शराब, जानें कितने बढ़े दाम

congress’s big allegation – सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में एक कॉपी दिखाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने पाया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के तहत पांच भर्तियों में धोखाधड़ी की गई थी. HPSC के सचिव ने कहा था कि कार्यालय में मिले 1 करोड़ 8 लाख रुपये HPSC के थे. सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरते हुए कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद, न तो HPSC के चेयरमैन आलोक वर्मा और न ही HPSC के किसी अन्य अधिकारी को अभी तक जांच के लिए बुलाया गया. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को सरकार ने बड़ी ही चालाकी से दबा दिया.

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में भी की गड़बड़ी

सुरजेवाला ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर भी हरियाणा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद हरियाणा के कॉलेज कैडर में किसी भी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं हुई है. बच्चे बगैर टीचर के ही पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि HPSC की तरह ही हरियाणा सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में गड़बड़ी की है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 2024 में 26 विषयों के लिए 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए एडवरटाइजमेंट दिया गया था. करीब 1.5 लाख बच्चों ने इसके लिए अप्लाई किया था. लेकिन जैसे ही मई-जून में एग्जाम शुरू होने की बात हुई, सरकार का गड़बड़ झाला फिर से सामने आ गया.

Share.
Exit mobile version