नूंह : देश भर में साइबर ठगी करने वाले मेवात में बैठे ठगों ने एक बार (Fraud Of 64 Lakhs) फिर से ठगी का जाल बिछाना शुरू कर दिया है। इस बार हैदराबाद के एक इंजीनियर को बैंक से लोन दिलाने के नाम 64 लाख रुपये की चपत लगा दी। ठगों की गिरफ्तारी के लिए हैदराबाद पुलिस ने उनके ठिकाने का पता लगाकर मेवात के गांव बसई मेव में छापेमाारी की।
इसे भी पढ़ें – भजन लाल के नाम पर रखा जायेगा हिसार के मटका चौक का नाम : खट्टर
जानकारी के अनुसार हैदराबाद के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर दिवाकर को मेवात में बैठे साइबर ठगों ने अपने झांसे में लिया। उसे बैंक से लोन दिलाने का झांसा दिया गया। यह घटना तो अप्रैल 2022 की है। बसई मेव में रहने वाले साइबर ठगों ने हैदराबाद के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लोन दिलाने के नाम पर 64 लाख की रकम 10 बार में ऑनलाइन ट्रांसफर कराई थी। हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच कर रही थी। हैदराबाद साइबर सेल की टीम ने गहनता से जांच की।
इसे भी पढ़ें – विपक्ष को रास नहीं आ रहा जनता को जल्द सुविधाएं मिलना : खट्टर
Fraud Of 64 Lakhs – जांच में पता चला कि बैंक मैनेजर और बैंक कर्मचारी बनकर नूंह जिला के गांव बसई मेव निवासी अलताफ, हबीब, वारिश खान, अफजल हुसैन और राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव पहाड़ी के रहने वाले जाहुल ने यह ठगी की है। आरोपियों को पकडऩे के लिए निरीक्षक प्रशाद राव के नेतृत्व में हैदराबाद पुलिस टीम नूंह पहुंची। नूंह पुलिस से सारी जानकारी सांझा की और फिर स्थानीय पुलिस के साथ टीम बनाकर नूंह जिला के गांव बसई मेव में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस के हाथ फिलहाल तो कुछ नहीं लगा, लेकिन हैदराबाद पुलिस ने हार नहीं मानी है। पुलिस अभी नूंह जिला में ही ठहरी है।