नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी छह अप्रैल को अपने ( Foundation Day) स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी और इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

इसे भी पढ़ें – अमित शाह और जेपी नड्डा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

चुघ ने कहा कि पार्टी ने अपने स्थापना दिवस अर्थात छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक विशेष सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की जाएगी। छह अप्रैल को सुबह 9.45 बजे सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनेंगे। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस से पार्टी पूरे देश में दीवार लेखन का कार्य करेगी और नड्डा स्वयं दिल्ली में एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का कार्य करेंगे।

इसे भी पढ़ें – तेलंगाना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया

  Foundation Day – चुघ ने कहा कि पार्टी नौ अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीट ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार यह भाजपा का 43वां स्थापना दिवस होगा।

Share.
Exit mobile version