प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका दौरे के बाद 6 अप्रैल को तमिलनाडु पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि (first work then pooja) आज मैं रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना कर सका. इस विशेष दिन पर मुझे 8,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को सौंपने का अवसर मिला. ये रेल और सड़क परियोजनाएं तमिलनाडु में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. मैं इन परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु के अपने भाई-बहनों को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने ने रामेश्वरम में भी रोड शो किया. तमिलनाडु दौरे में पीएम मोदी ने नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन किया. ये रामेश्वरम द्वीप और मुख्यभूमि को जोड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये ब्रिज लोगों के सफर को आसान बनाएगा.इस मौके पर तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने चेन्नई में सड़क पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को हरी झंडी दिखाई. साथ ही उन्होंने पुल के संचालन का भी जायजा लिया.

 

 

वडक्कम से की जनसभा की शुरुआत

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 8,300 करोड़ से ज्यादा कई अलग-अलग रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखा.राज्य में जिस पंबन पुल का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया उसका (first work then pooja) सांस्कृतिक महत्व बहुत गहरा है. रामायण के मुताबिक, राम सेतु का निर्माण रामेश्वरम के पास धनुषकोडी से शुरू हुआ था. पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज को सांस्कृतिक लिहाज से महत्वपूर्ण बताया है.

 

 

 

Share.
Exit mobile version