नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के बीच झड़प की घटना का दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने खुद संज्ञान लिया है। घटना के वायरल वीडियो में हवा में फायरिंग (Firing In Court) करते हुए और गाली देते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे वकील मनीष शर्मा का बार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन अहलावत ने बताया कि बीसीडी ने मनीष शर्मा को एक पत्र के जरिये लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की सूचना दी है।

इसे भी पढ़ें – पत्नी को अश्लील फिल्में देखने के लिए करता था मजबूर, पति के खिलाफ मामला दर्ज

Firing In Court – बीसीडी ने कहा है कि मनीष शर्मा एक वकील होकर कोर्ट परिसर में गोली चलाते हुए दिख रहे हैं। इस घटना पर बीसीडी के चेयरमैन ने रूल 42 चैप्टर 4 के तहत मिले अधिकारों के तहत मनीष शर्मा का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीसीडी ने मनीष शर्मा को 8 जुलाई को इस घटना पर सफाई देने के लिए दफ्तर में तलब किया है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के वजीराबाद में पिटाई से व्यक्ति की मौत, एक गिरफ्तार

दिल्ली बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे और हमारे सचिव अतुल कुमार शर्मा के बीच बार से संबंधित कई मुद्दे चल रहे थे और कल रात मुझे अतुल शर्मा ने फोन किया था। उनके भाई ललित और अतुल ने मुझे फोन पर गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी। हम एक-दूसरे से लड़ रहे थे। मैं उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगा, जिन्होंने यह सब लड़ाई की और जिन्होंने अदालत में गोलीबारी की। हमारे पास फुटेज हैं, जिसमें वो फायरिंग कर रहे हैं। मैंने ऐसी कोई गोली नहीं चलाई।

Share.
Exit mobile version