देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून जनपद के थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार सुबह दोपहिया वाहन स्कूटी से जा रही दो महिला पुलिस कार्मिक एक अनियंत्रित यात्री (Female Inspector Dies In Road Accident) बस की चपेट मे आ गईं। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी महिला सहायक उप निरीक्षक (दरोगा) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि स्कूटी चला रही महिला आरक्षी (सिपाही) घायल हो गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – Kanwar Yatra 2024 : यूपी के बाद अब इस राज्य में भी दुकानों पर लिखने होंगे दुकानदारों के नाम
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अजबपुर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जानकारी मिली कि बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला दरोगा कांता थापा पत्नी स्व. बृजमोहन, निवासी वसुन्धरा विहार, थाना मुखानी, जिला नैनीताल, उम्र 58 वर्ष, हाल निवासी आवासीय परिसर थाना कैन्ट तथा देहरादून के ही कैण्ट थाने में नियुक्त महिला सिपाही शकुंतला, दोनों कावड़ मेला ड्यूटी पर स्कूटी से हरिद्वार जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें – आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद, शोक में डूबा पूरा राज्य
Female Inspector Dies In Road Accident – इस दौरान अजबपुर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही प्राइवेट वोल्वो बस नंबर यूके 07पीए 6999 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनो महिला पुलिस कर्मी सड़क पर गिर गए तथा दरोगा कांता थापा का सिर बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।