Kanwar Yatra 2024 : यूपी सरकार के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया है। यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे नाम लिखना होगा। हरिद्वार एसएसपी के अनुसार, दुकान मालिक और स्टाफ का नाम लिखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ में महिला श्रद्धालु से छेड़छाड़, दो पुलिस उप-निरीक्षक निलंबित
योगी सरकार ने भी आज ही जारी किए हैं आदेश
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आदेश जारी कर दिए हैं कि कांवड़ मार्ग पर आने वाली सभी दुकानों के मालिकों को अपनी दुकानों पर दुकानदारों, और मालिक का नाम लिखना होगा। सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की आस्था के चलते ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।