उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया. आरोपी युवक बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है, जिसने बच्ची को घर में अकेला पाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और घटना (rape of innocent girl) वाले दिन शनिवार को काम पर गए हुए थे.

दोपहर में जब बच्ची के पिता घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बच्ची दर्द से कराह रही थी और उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था. पूछने पर बच्ची ने सहमते हुए बताया कि बगल वाले अंकल (पड़ोसी) घर आए थे और उन्होंने उसके साथ ‘गंदा काम’ किया. बच्ची ने यह भी बताया कि जब उसने चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें – गले में लपेटकर सांप को किस कर रहा था शख्स, फन से सटा दी जीभ, अब ICU में भर्ती

बच्ची की आपबीती सुनने के बाद पिता ने बिना देर किए पूरी घटना की जानकारी गीडा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बच्ची को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तुरंत दबिश देनी शुरू कर दी.

rape of innocent girl – एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को ही आरोपी युवक अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Share.
Exit mobile version