अयोध्या : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, ऐसे में महाकुंभ से दो लाख करोड़ रुपए तक रेवेन्यू बढ़ने का अनुमान है।एक (Economy Will Get A Boost From Maha Kumbh) सम्मेलन में बोलते हुए सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। योगी ने कहा कि 2019 के आयोजन ने राज्य की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपए का योगदान दिया था।

इसे भी पढ़ें – संभल : 1978 में हुए दंगों की होगी जांच, एएसपी को सौंपा गया जिम्मा

उन्होंने कहा कि साल 2024 में जनवरी से सितंबर तक वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु और अयोध्या में 13.55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला महाकुंभ मेला भारत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता प्रदान करेगा। महाकुंभ के आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक समागम नहीं है, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है।

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ : संगम क्षेत्र में 12 किमी में स्नान के लिए घाट तैयार, सुरक्षा सख्त

Economy Will Get A Boost From Maha Kumbh – उन्होंने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा अस्थायी शहर बताया, जिसमें 50 लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सीएम योगी ने महाकुंभ को एक बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बताया और कहा कि यह एक भव्य, दिव्य और डिजिटल रूप से उन्नत समागम है, जहां आस्था और आधुनिकता का संगम होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों ने संतों के सहयोग से महाकुंभ को सफल बनाने के लिए कोशिश की है।

Share.
Exit mobile version