कृष्ण नगरी वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के वक्त बाल-बाल बच गए. उनकी यात्रा मार्ग पर लगा टेंट का ट्रस (लोहे का ढांचा) हिलते हुए गिरने लगा. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस (during Padyatra in Vrindavan) समय प्रेमानंद महाराज उधर से गुजर रहे थे. यह सब होते देख महाराज के साथ मौजूद लोग और पुलिस ने उन्हें वहां सुरक्षित निकाला. बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उमड़ीभीड़ के अत्याधिक दबाव के चलते ट्रस गिरने लगा था.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी ने रख दी अनोखी शर्त, बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर पहुंच गई प्रेमिका

जानकारी के मुताबिक, इस वक्त वृंदावन में श्री हरिवंश महाप्रभु के हितोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर कार्यक्रम की तैयारी के लिए यह ढांचा लगाया गया था. इसी मार्ग से प्रेमानंद महाराज गुजरते हैं. जब महाराज आश्रम से अपने निवास की ओर जा रहे थे, तब यह ढांचा हिलने लगा, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ की यह गिरने वाला है. लेकिन, गनीमत रही और कोई भी हादसा होने से बच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – मेरठ: इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में लिखी ऐसी बात… जैद पहुंच गया हवालात

during Padyatra in Vrindavan – मामला बुधवार की सुबह का है. प्रेमानंद महाराज रोजाना की तरह पदयात्रा के लिए अपने निर्धारित मार्ग से निकले. वह अपने आश्रम की ओर गए. वापसी में जब प्रेमानंद महाराज अपने निवास की ओर जा रहे थे, इस बीच उनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान आश्रम की कुछ दूरी पर जब महाराज पहुंचे तो वहां बने लोहे का ट्रस, जिससे सजावट की जाती है, वह अचानक हिलने लगा और गिरता हुआ दिखाई दिया.

Share.
Exit mobile version