Advertisement

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, तैयारियां पूरी

0
19
Doors Of Kedarnath Dham

केदारनाथ : उच्च हिमालय में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक (Doors Of Kedarnath Dham) विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल (मंगलवार) को वैदिक मंत्रोच्चारण और शुभ लग्नानुसार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिए केदारनाथ धाम पहुंच गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से इस संबंध में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – आदमखोर बाघ ने 75 वर्षीय वृद्ध को बनाया निवाला, एक सप्ताह में दूसरी घटना

इस मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य गण्यमान्य केदारनाथ धाम के कपाट खुलने क साझी बनेंगे। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से गत 21 अप्रैल को केदार बाबा की चल विग्रह डोली केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। केदार बाबा की उत्सव डोली प्रथम पड़ाव के लिए गुप्तकाशी, दूसरे पड़ाव के लिए फाटा और तीसरे पड़ाव रविवार को गौरीकुंड पहुंची थी। सोमवार को सुबह 8 बजे मुख्य पुजारी शिव लिंग ने केदार बाबा की पंचमुखी डोली की विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

 Doors Of Kedarnath Dham – इस दौरान वहां उपस्थित भक्तों ने बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली भक्तों के जयकारों एवं 6 ग्रेनेडियर आर्मी रेजीमेंट की बैंड धुनों के साथ अपने धाम को रवाना हुई। बाबा केदार की डोली ने भीमबली, जंगलचट्टी, लिनचोली होते हुए दोपहर बाबा केदारनाथ धाम पहुंची। यहां मंदिर समिति के कर्मचारी और प्रशासन अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड बनेगी देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी : धामी

25 अप्रैल को 6 बजकर 20 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान से केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इसके बाद ग्रीष्मकाल के छह माह तक यहीं पर बाबा केदार की नित्य पूजा अर्चना संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्य पुजारी केदारनाथ शिव लिंग,मन्दिर समिति डोली प्रबंधक प्रदीप सेमवाल,राजकुमार तिवारी समेत हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।