लुधियाना: साइबर ठगों द्वारा आए दिन ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिसके चलते भोले-भाले लोग इनके चक्करों में फंस कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना (call to cancel installment of loan) से सामने आया है, जहां एक महिला को साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने एक महिला को फोन करके उसकी लोन की किस्ते कैंसिल करने का झांसा दिया।
call to cancel installment of loan – ठगों ने महिला को फोन करके लोन की किस्ते कैंसिल करने का झांसा देकर 10.15 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए। महिला को जब पता चला तो उसने इस संबंध में साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर श्किायत दी। इस संबंधी थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने महिला पूजा कुमारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।