दिवाली का असर दिल्ली पर दिखने लगा है. त्योहार के अगले दिन ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. भारी प्रदूषण के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर (AAP raised big questions) पर पहुंच गई है. 38 निगरानी केंद्रों में से 36 रेड जोन में हैं. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली सरकार पर हमलावर हो गई है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली बनी ‘गैस चैंबर’! दिवाली के बाद हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर, कई जगहों पर AQI $979$ पार

AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सरकार ने कहा था कि दिवाली के बाद आर्टिफिशियल रेन कराकर सारा प्रदूषण ठीक कर देंगे. क्या आर्टिफिशियल रेन हुई? क्या भाजपा सरकार चाहती हैं कि लोग बीमार हों. भाजपा सरकार की निजी अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ है, ये सरकारी अस्पताल बंद करेंगे.

इसे भी पढ़ें – कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका

 AAP raised big questions – हालांकि, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार क्लाउड सीडिंग के लिए तैयार है, लेकिन उसे मौसम विभाग की मंजूरी का इंतजार है. सूत्रों के अनुसार, सरकार 24 से 26 अक्टूबर के बीच अनुकूल मौसम परिस्थितियों में क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग से अंतिम अनुमति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. क्लाउड सीडिंग के लिए सभी तकनीकी और जमीनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी टीम और मशीनरी तैयार है, ताकि मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया तुरंत शुरू की जा सके.

 

Share.
Exit mobile version