पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police On Alert) अलर्ट मोड पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की हालिया अधिसूचना में इस्लामी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाने से उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस गतिविधि बढ़ा दी गई है। इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी की गई हैं।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल का भाजपा पर तंज, दिल्ली में फर्जी जाँच करते रहे, उधर गुजरात भी गया

समाचार एजेंसी एएनआई से डीसीपी संजय कुमार ने कहा, ‘हम अलर्ट मोड पर हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उत्तर पूर्वी जिले को एक्टिव येलो स्कीम, ऑरेंज स्कीम और रेड स्कीम के तहत रखा गया है। आज, उत्तर पूर्व जिले में येलो स्कीम की प्रभावशीलता की जांच करने के लिए एक एक्सरसाइज आयोजित की गई, जो जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए है।’

Delhi Police On Alert – मिली-जुली आबादी वाला दिल्ली का उत्तर पूर्व जिला उन इलाकों में शामिल है जहां पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। हाल ही में पुलिस की छापेमारी के दौरान पीएफआई से जुड़े पांच लोगों को कथित तौर पर इस इलाके से गिरफ्तार किया गया था। यहां 2020 में नागरिकता संशोधन अधिनियम और सीएए समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें – अरविन्द केजरीवाल का केंद्र पर हमला, 24 घंटे सिर्फ AAP को खत्म करने का हो रहा काम

उत्तर पूर्व जिले को येलो स्कीम के तहत रखा गया है। इसमें एसीपी और एसएचओ की टीमों को एक संदेश मिलते ही पर तुरंत गड़बड़ी वाली जगह पर पहुंचना होता है। फोर्स के एक अन्य आरक्षित बल को एक साथ हाईअलर्ट पर रखा जाता है। अधिकारी ने कहा कि वज्र, वाटर कैनन और अन्य संसाधन को भी टारगेट बिंदु तक ले जाया जाता है। स्थिति और बिगड़ने पर 3-4 थाना क्षेत्रों में ऑरेंज स्कीम लागू कर दी जाती है। लाल स्कीम में तब लागू की जाती है जब पूरा जिला प्रभावित होता है।

Share.
Exit mobile version