देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. राजधानी दिल्ली भी रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग नजर आई. सोमवार रात बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे फोड़कर दिवाली मनाई, जिसके बाद मंगलवार (Delhi becomes gas chamber) सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई. 37 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 34 में प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया, जिन्हें ‘रेड जोन’ में शामिल किया गया है. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बेहद खराब हो गई है.

सबसे ज्यादा AQI चाणक्य प्लेस में रिकॉर्ड किया गया, जहां 979 तक AQI पहुंच गया. नारायणा गांव का AQI 940, तिगड़ी एक्सटेंशन का 928, नीति बाग का 768, सोअमी नगर नॉर्थ का 741, पॉकेट सेक्टर 13 का 769, ईस्ट पटेल नगर का 618, रंजीत नगर का 609, पंजाबी बाग का 519 और हारी नगर में 518 रहा. इन सभी इलाकों में AQI सबसे बेहद खराब श्रेणी में रहा. वहीं वजीरपुर, जहांगीरपुरी और बवाना में AQI लेवल 400 के पार है. जहां वजीरपुर का AQI 408, जहांगीरपुरी का 401 और बवाना का 417 AQI रिकॉर्ड किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है.

इसे भी पढ़ें – कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका

वहीं विवेक विहार में 361, सोनिया विहार में 356, एनएसआईटी द्वारका में 387, पंजाबी बाग में 375, पुसा में 351, ओखला फेज-2 में 348, नॉर्थ कैंपस में 346, पटपड़गंज में 343, श्री अरविंदो मार्ग में 209, आर.के.पुरम में 371, रोहिणी में 366, शादीपुर में 390, सिरीफोर्ट में 314, मंदिर मार्ग में 328, मुंडका में 350, नजफगढ़ में 334, नरेला में 351, और नेहरू नगर में 365 AQI रिकॉर्ड किया गया.

Delhi becomes gas chamber – इसके अलावा दिलशाद गार्डन में AQI 340, ITO में 347, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 322, और लोधी रोड में 315, बुराड़ी क्रॉसिंग में 387, चांदनी चौक में 341, सीआरआरआई मथुरा रोड (CRRI Mathura Road) में 337, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 347, द्वारका सेक्टर-8 में 338, अलीपुर में 312, आनंद विहार में 348, अशोक विहार में 386, आया नगर में 342 है.

Share.
Exit mobile version