नई दिल्ली : दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अचानक एक पुरानी इमारत का छज्जा ढह गया। हादसे में इमारत में रह रही एक 30 वर्षीय महिला (Death Of Mother And Son) ममता व उसके तीन वर्षीय बेटे अंशुल की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में इमारत के मालिकाना हक को लेकर विवाद सामने आया है। पुलिस इमारत के असली मालिक का पता लगाने में जुटी है।
इसे भी पढ़ें – लूटपाट के बाद युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दो गिरफ्तार
Death Of Mother And Son – मंगलवार दोपहर एक बजे वेस्ट पंजाबी बाग स्थित अरिहंत नगर में महाराजा बैंक्वेट हाल से सटी एक पुरानी इमारत का छज्जा ढहने की शिकायत पुलिस व दमकल विभाग को मिली। इस बीच मौके पर लोगों की एकत्रित हुई भीड़ ने अपने स्तर पर मलबे के नीचे दबी महिला व बच्चे को निकालने का प्रयास किया। पर मलबे के टुकड़े भारी होने के कारण लोग असमर्थ थे। मौके पर दो दमकल की गाड़ियां व टीमें पहुंची। टीम ने फौरन मलबे के नीचे दबी महिला व उसके बच्चे को निकाला और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री को सामने आकर मणिपुर की स्थिति संभालना चाहिए : अरविंद केजरीवाल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 500 गज क्षेत्रफल में बनी इस पुरानी इमारत में ममता, उनके पति, दो बच्चे व उनकी मां बीते छह साल से रह रहे हैं। इमारत की देखरेख के लिए इमारत के मालिक ने इन्हें यहां रहने के लिए जगह प्रदान की थी। हादसे के समय ममता व उनका बेटा सो रहा था और इसी दौरान छज्जे का मलबा उन पर आकर गिर गया, जबकि ममता का बड़ा बेटा व उनकी मां इमारत के दूसरे कोने में थी और पति काम पर गए हुए थे। ये सभी सुरक्षित हैं। मामले में पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर इमारत के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।