सिगरेट पीने से कैंसर का खतरा बना रहता है. फिर भी इसकी लत कुछ लोगों को इस कदर होती है कि वे किसी बात का ख्याल नहीं करते. सेहत के लिए खतरा सिगरेट क्या हमारे होंठों को भी (danger bells for cigarette smokers) काला बनाती है. अक्सर लोगों में ये सवाल बना रहता है. सिगरेट को खत्म करते वक्त गर्म होने की वजह से होंठों की स्किन पर जलन महसूस होती है. क्या इस वजह से होंठ डार्क होने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें – चाय और बिस्कुट का कॉम्बिनेशन है खतरनाक! इस आदत से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
डब्ल्यूएचओ जैसे बड़े हेल्थ इंस्टिट्यूट भी इसे सेहत के लिए बड़ा खतरा बता चुके हैं. एनसीबीआई के एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत का कारण तंबाकू बनती है. खैनी से सिगरेट तक कई तरीकों से तंबाकू का सेवन किया जाता है. तंबाकू की वजह से मौतों का ये आंकड़ा गंभीर चिंता को दर्शाता है. वैसे हम यहां सिगरेट से होंठ काले होते हैं या नहीं ये आपको बताने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – ठंड में घुटनों की देखभाल: दर्द से छुटकारा पाने के लिए योगा विशेषज्ञ के ये टिप्स अपनाएं
danger bells for cigarette smokers – मैक्स हॉस्पिटल की सीनियर कंसलटेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मंजू खेसारी का कहना है कि हां सिगरेट यानी स्मोकिंग करने से हमारे होंठ डार्क हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें निकोटिन होता है जो हमारे होंठों की स्किन में डिपॉजिट हो जाता है जिससे पिगमेंटेशन की शिकायत होने लगती है. इसके अलावा चेन स्मोकिंग से स्किन पर हीट जनरेट होती है और उससे भी डार्कनेस का डर बना रहता है.


