Senior manager of Airport Authority of India murdered in Dadri

सेटरिंग स्टोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चरखी दादरी में एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया में बतौर सीनियर मैनेजर तैनात एमसी कॉलोनी निवासी व्यक्ति की सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को सोमवार देर रात एमसी कॉलोनी स्थित एक सेटरिंग स्टोर पर अंजाम दिया गया और घटना मृतक के भाई के सामने हुई। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार

पुलिस को दिए बयान में एमसी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार ने बताया कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वो चार भाई थे जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई अमित (45) एयरपोर्ट अर्थोरिटी ऑफ इंडिया में सीनियर मैनेजर था। चार सितंबर को वो और अमित किसी घरेलू काम से बेरी तहसील गए थे। बेरी से आने के बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे वो सीएनजी भरवाने के लिए भैरवी जा रहे थे।

उसी दौरान रास्ते में उन्हें कांहड़ा निवासी सुनील श्योराण उर्फ बबलू व दातोली निवासी सिंटी उर्फ नगेंद्र मिल गए। वो दोनों काली स्कोर्पियो में सवार थे। उनके पूछने पर अनुज ने बताया कि वो किसी काम से बेरी गए थे और अब सीएनजी भरवाने के लिए जा रहे है। इसके बाद उन्होंने दोनों को एमसी कॉलोनी स्थित सेटरिंग स्टोर पर पार्टी करने की बात कही। सीएनजी भरवाने के बाद अनुज और अमित सेटरिंग स्टोर पर पहुंच गए।

गिलास में डली शराब और बीड़ी फेंकी मुंह पर

अनुज ने बताया कि उन दोनों भाइयों को सुनील और सिंटी ने पार्टी करने का नाम लेकर सेटरिंग स्टोर पर बुलाया था। जब वो वहां पहुंचे तो सुनील और सिंटी के अलावा वहां तीन और व्यक्ति मौजूद थे। सुनील और सिंटी ने उन्हें शराब पीने के लिए पूछा तो अनुज व अमित ने मना कर दिया। इसके बाद सुनील ने गिलास में ली हुई शराब  दोनों भाइयों के मुंह पर फेंक दी। वहीं, सिंटी ने बीड़ी अमित के मुंह पर फेंक दी।

कहासुनी के बाद निकाल लाए रॉड

अनुज ने बताया कि शराब और बीड़ी फेंकने पर उनकी सुनील और सिंटी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वो लोहे की रॉड निकाल लाए और आते ही अमित के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनका बीच-बचाव किया। अमित को लहूलुहान देखकर हमलावर अपने तीसरे साथी रणबीर के साथ स्कोर्पियो में बैठकर फरार हो गए।

रेफर करने पर रोहतक पहुंचने से पहले तोड़ा दम

सेटरिंग स्टोर पर मौजूद अन्य शख्स की मदद से अनुज ने अमित को पहले शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया। रोहतक स्थित अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। 

अधिकारी के अनुसार

इस संबंध में मृतक के भाई के बयान पर तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। रोहतक पीजीआई में आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। -संदीप पिलानिया, जांच अधिकारी एवं बस स्टैंड चौकी प्रभारी।

Share.
Exit mobile version