बालाघाट : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधानसभा चुनाव वाले (Congress Will Not Be Afraid) राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की कार्रवाई का जिक्र करते हुए आज कहा कि देश से अंग्रेजों को भगाने वाली कांग्रेस ‘मोदी’ से डरने वाली नहीं है। श्री खड़गे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – मोदी आज से मध्यप्रदेश में संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान, शाह का भी दौरा
Congress Will Not Be Afraid – श्री खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव वाले राज्य छत्तीसगढ़ और राजस्थान में केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन ‘मोदी’ जान लें, कांग्रेस ने अंग्रेजों से देश की आजादी की लड़ाई लड़ी और उन्हें देश से खदेड़ दिया। ऐसी कांग्रेस इस तरह की कार्रवाइयों और ‘मोदी’ से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इन कार्रवाइयों के बारे में सब जानती है और वह भाजपा को जवाब भी देगी।
इसे भी पढ़ें – जय-वीरू नहीं, श्याम-छेनू की जोड़ी है दिग्विजय और कमलनाथ : शिवराज
कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पक्ष में नारे लगने पर संबंधित कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय कम बचा है और सबको मिलकर कार्य करने की जरूरत है। इसी स्थिति में कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ अभी प्रदेश अध्यक्ष हैं और आने वाले समय में वे आगे ‘कुछ और’ बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी ने वचनपत्र में जो भी वादे किए हैं, वे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमले बोले और कहा कि राज्य में इतने लंबे समय तक सरकार में रहने के बावजूद भाजपा प्रदेश का विकास नहीं कर पायी, तो ये लोग देश क्या चला पाएंगे।