कफ सिरप मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. तमिलनाडु की कंपनी द्वारा निर्मित Coldriff कफ सिरप में Diethylene Glycol की अत्यधिक मात्रा की पुष्टि मध्य प्रदेश (coldrif syrup ban) के टेस्ट नमूनों में होने के बाद पूरे हिमाचल में भी Coldriff कफ सिरप को बैन किया गया है. हिमाचल प्रदेश में इस सिरप का प्रिस्क्रिप्शन लिखने, बेचने और इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल-उत्तराखंड में दोहरी स्थिति! समय से पहले बर्फबारी से पर्यटक खुश, लेकिन IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
coldrif syrup ban – Nastro-DS नाम का कफ सिरप हिमाचल प्रदेश के बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में Aquinova नाम की कंपनी द्वारा बनाया जाता है. उस कंपनी को भी एहतियातन इस कफ सिरप के प्रोडक्शन और सेल को रोकने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि अब तक मध्य प्रदेश सरकार या किसी केंद्रीय एजेंसी के द्वारा Nastro-DS कफ सिरप में हानिकारक पदार्थ होने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश सरकार के ड्रग विभाग को नहीं मिली है.