मुंबई : अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु अपनी जासूसी एक्शन सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की रिलीज को लेकर तैयार हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए पेस्टल ग्रीन कलर की ड्रेस में (Citadel : Honey Bunny) अपनी एक शानदार फोटो शेयर की। इंस्टाग्राम पर सामंथा ने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए एक शानदार प्रमोशनल लुक के साथ 35.8 मिलियन फॉलोअर्स को खुश कर दिया। नेकलाइन पर एलिगेंट मेश डिटेलिंग वाले पेस्टल ग्रीन टॉप में सजी अभिनेत्री ने इसे मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया,जो बेहद स्टाइलिश पहनावा है।

इसे भी पढ़ें – अक्षय कुमार ने दिखाई हाउसफुल 5 के स्टार कास्ट की झलक, जानिए कब होगी रिलीज़

 Citadel : Honey Bunny – इस फोटोशूट के लिए सामंथा ने हल्‍के मेकअप लुक को चुना, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को सामने ला रहा था। अपने इस लुक के लिए उन्‍होंने अपने बालों को खुला रखा। गोल्डन घड़ी और सिल्वर हील्स के साथ सामंथा ने अपने लुक को पूरा किया। तस्वीरों में सामंथा को शो के निर्माताओं के साथ पोज देते हुए भी देखा जा सकता है, जो अपने अपकमिंग प्रोजेक्‍ट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें – रिया सिंघा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024, बॉलीवुड स्टार उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

सामंथा ने इस पोस्‍ट को लंदन, यूके का जियोटैग देते हुए इसे सिटाडेलहनीबनी और हनीबनीऑनप्राइम के हैशटैग दिए। 25 सितंबर को वह लंदन में प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। प्रियंका ‘सिटाडेल’ के अमेरिकी संस्करण में मुख्य भूमिका में हैं। सामंथा की आगामी सीरीज इस शो के स्पिन ऑफ प्रीक्वल के रूप में काम करेगी।राज एंड डीके द्वारा निर्मित तथा राज एंड डीके और सीता मेनन द्वारा लिखित और निर्देशित इस शो में वरुण धवन, के के मेनन, सिमरन बग्गा और एम्मा कैनिंग भी हैं।

Share.
Exit mobile version