Chandigarh: SSP and DSP will get Police Medal on Independence Day

सांकेतिक तस्वीर medal


स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी कंवरदीप कौर को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। साल 2013 बैच की पंजाब कैडर की आईपीएस कंवरदीप कौर ने इसी वर्ष मार्च महीने में चंडीगढ़ एसएसपी का कार्यभार संभाला था। कंवरदीप कौर देशभर में उन 22 महिला पुलिस अधिकारियों में शामिल हो गई हैं, जिन्हें इस पदक से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें एक केस की उत्कृष्ट जांच करने पर मिला है। वहीं डीएसपी जसबीर सिंह भी देशभर के 140 पुलिसकर्मियों में शामिल होंगे, जिन्हें केंद्र सरकार इस वर्ष पदक देगी।

कंवरदीप कौर ने कपूरथला में बतौर एसएसपी मार्च, 2021 में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के पास मूलरूप से बिहार निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने एक सात साल की बच्ची को बिस्किट देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

आरोपी ने बच्ची के गुप्तांगों पर लकड़ी के टुकड़े से घाव कर दिए थे। कंवरदीप कौर ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मजबूत साक्ष्य जुटाए थे। उनकी प्रभावी जांच और पुख्ता सबूतों के चलते कपूरथला की अदालत ने 11 माह के भीतर फरवरी, 2022 में आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। पूरे पंजाब में यह पहला मामला था, जिसमें प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई गई थी।

वहीं, डीएसपी जसबीर सिंह जब आपरेशन सेल में तैनात थे तो उन्होंने एक करोड़ नौ लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले की जांच करते हुए 6 आरोपियों को इसी वर्ष गिरफ्तार किया था। आपरेशन सेल ने फरवरी में हरियाणा रोडवेज क्लर्क को सरकारी खजाने के साथ धोखाधड़ी करने मामले में गिरफ्तार किया था।

उसकी निशानदेही पर पांच और लोगों को पकड़ा गया था जिन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी बिल तैयार किए थे। यह बिल संजय कुमार नामक क्लर्क को दिए गए थे जिसने आगे रकम आरोपियों के खाते में डाली थी। संजय ने कथित रूप से इसके लिए कमीशन ली थी। यह फर्जी बिल लाखों रुपये के मरम्मत कार्य से जुड़े हुए थे।

Share.
Exit mobile version