नई दिल्ली : पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी पत्नी (30) को अश्लील फिल्में देखने और उनमें काम करने वालों की तरह तैयार होने के लिए मजबूर (Case Registered Against Husband) करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महिला पूर्वी रोहताश नगर की निवासी है और उसने आरोप लगाया कि उसके पति को अश्लील फिल्में देखने की लत है। दोनों की 2020 में शादी हुई थी।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के वजीराबाद में पिटाई से व्यक्ति की मौत, एक गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में अपने पति तथा उसके परिवार पर दहेज मांगने और मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीना ने कहा, महिला की शिकायत पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (किसी महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करना), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 34 (सामान्य मंशा से कोई कृत्य करना) और दहेज निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत शाहदरा थाने में मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें – मणिपुर को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
Case Registered Against Husband – पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। उन्होंने कहा आगे की कार्रवाई के लिए गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और डिजिटल व अन्य सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।