गुरदासपुर : “सीएम की योगशाला” के अंतर्गत 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा लैंड पोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से आज भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर, डेरा (message of yoga echoing on border) बाबा नानक में एक विशेष योग कैंप का आयोजन किया गया।

इस योग शिविर में हलका विधायक गुरदीप सिंह रंधावा, एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक गुरमंदर सिंह के अलावा लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मैनेजर संदीप महाजन, मंजीत सिंह, बी.एस.एफ. सहायक कमांडर राहुल, इमिग्रेशन अधिकारी पियूष त्रिपाठी और बी.एस.एफ. के जवानों सहित क्षेत्र के अनेक निवासियों ने भाग लिया। इस योग शिविर के दौरान “सीएम की योगशाला” के प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों द्वारा योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया और यह भी बताया गया कि हर आसन से शरीर को क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं।

message of yoga echoing on border – इस मौके पर बातचीत करते हुए डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने सैंकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद योग की शुरुआत की थी और आज पूरे विश्व में योग को मान्यता प्राप्त हो चुकी है, जो हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब हर व्यक्ति किसी न किसी शारीरिक या मानसिक बीमारी से पीड़ित है, तब योग एकमात्र ऐसा साधन है जिसके माध्यम से स्वस्थ और निरोग जीवन व्यतीत किया जा सकता है।

Share.
Exit mobile version