दिल्ली-NCR का मौसम एकदम से बदल गया है. एक ओर दोपहर दो बजे तक भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे, वहीं ढाई बजते ही बारिश शुरू हो गई. आसमान में बादल छा गए और 8 से 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी. मौसम के अचानक बदलाव से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का (black clouds rain in Delhi) आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

black clouds rain in Delhi – मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में मंगलवार को बारिश का अनुमान जताया था और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. वहीं, 18 जून को भी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, 18 जून को शाम के समय गरज के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. आइएमडी के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
नोएडा का कैसा रहा मौसम?

दिल्ली के अलावा नोएडा के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, बोटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर 37, सेक्टर 58 में तेज बारिश हुई. हालांकि, बारिश कुछ देर बाद ही बंद हो गई. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा का आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हुई बारिश

वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश हुई. गुरुग्राम में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रात के तापमान एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है.

Share.
Exit mobile version