नई दिल्ली : नकली दवा मामले को लेकर दिल्ली भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी बीच, बुधवार को दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान (BJP Protest Against AAP) बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार नकली और खराब गुणवत्ता वाली दवाओं को अस्पताल में बेच रही है।

इसे भी पढ़ें – पहलवान बजरंग पुनिया ने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का किया ऐलान, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

भाजपा नेताओं ने अस्पतालों में नकली दवाओं के लिए सीएम केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को जिम्मेदार
ठहराते हुए इस्तीफे की मांग की। वहीं, इस दौरान प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया। प्रदर्शन में सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी मौजूद रहे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि उनकी सरकार का स्वास्थ्य मॉडल देश में अग्रणीय है, लेकिन आज केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मॉडल की पोल भ्रष्टाचार और गैर-प्रदर्शन से खुल गई है।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला केस में सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ी

BJP Protest Against AAP – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार के अस्पतालों में गरीबों के लिए चिकित्सा परीक्षण और एक्स-रे आदि सुविधाओं का अभाव है, वे गरीब मरीजों को खराब गुणवत्ता वाली दवाएं देते हैं और महिला मेडिको स्टाफ के लिए भी असुरक्षित हैं। इस सप्ताह ही हमने दिल्ली सरकार के बुराड़ी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत करने की घटना देखी है और दिल्ली सरकार ने इसे 3 दिनों तक दबाने की कोशिश की।

Share.
Exit mobile version