नई दिल्ली : महिला पहलवान साक्षी मलिक के समर्थन में पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने पद्मश्री पुरस्कार लौटाने ऐलान कर दिया है। अपने ट्वीट में पुनिया ने (Announced To Return Padmashree Award) इसका ऐलान किया है।वह लिखते हैं, मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूँ। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरी स्टेटमेंट है। खास बात यह है कि पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के विश्वस्त संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद शुक्रवार को पद्मश्री लौटाने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला केस में सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ी
पूनिया ने पीएम के नाम पत्र में लिखा, आपको पता होगा कि इसी साल जनवरी महीने में देश की महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ पर काबिज बृजभूषण सिंह पर सेक्सुएल हरासमैंट के गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन महिला पहलवानों ने अपना आंदोलन शुरू किया तो मैं भी उसमें शामिल हो गया था। आंदोलित पहलवान जनवरी में अपने घर लौट गए, जब उन्हें सरकार ने ठोस कार्रवाई की बात कही, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब बृजभूषण पर एफआईआर तक नहीं की तब हम पहलवानों ने अप्रैल महीने में दोबारा सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया ताकि दिल्ली पुलिस कम से कम बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज करे, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो हमें एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी।
इसे भी पढ़ें – मरीजो के साथ आए तीमारदारों के लिए LHMC में बनेगा भव्य विश्राम सदन : डॉक्टर सुभाष गिरी
Announced To Return Padmashree Award – पूनिया आगे लिखते हैं, जनवरी में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों की गिनती 19 थी जो अप्रैल तक आते आते 7 रह गई थी, यानी इन तीन महीनों में अपनी ताकत के दम पर बृजभूषण सिंह ने 12 महिला पहलवानों को अपने न्याय की लड़ाई में पीछे हटा दिया था। आंदोलन 40 दिन चला। इन 40 दिनों में एक महिला पहलवान और पीछे हट गईं। हम सब पर बहुत दबाव आ रहा था। हमारे प्रदर्शन स्थल को तहस नहस कर दिया गया और हमें दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया गया और हमारे प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी।