राजधानी में ध्वनि प्रदूषण के बहाने अब भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर्स (BJP On Loudspeakers) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण चरम पर है। हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसके लिए पत्र लिखा है। इससे लोगों को बीमारी और बच्चों को पढ़ने में परेशानी होती है। जब अन्य राज्यों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं तो दिल्ली सरकार इस पर कदम क्यों नहीं उठा रही?

इसे भी पढ़ें – रोहिंग्या शरणार्थियों को मुफ्त राशन देने को दिल्ली सरकार तैयार, मगर यह है अड़चन

BJP On Loudspeakers – उन्होंने ने कहा कि कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्णय लिया है और जनता ने इसका स्वागत किया है। दिल्ली सरकार को भी इस पर गंभीरता से सोचकर जल्द निर्णय लेना चाहिए। हमने कल केजरीवाल को एक पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार यहां तक कि बॉम्बे हाईकोर्ट भी कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है।

बता दें कि, भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और नगर निगमों को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है, जो इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – ईद पर बाजार हुए गुलजार, खरीददारों को देख दुकानदारों के चेहरे खिले

वर्मा ने पत्र में दावा किया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार, सभी  धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित सभी लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए ताकि शांति भंग ना हो और आवाज भवन के अंदर ही सुनाई दे। विशेष रूप से पढ़ने वाले बच्चों और गंभीर रूप से बीमार मरीजों तथा आसपास रहने वाले लोगों की शांति ना भंग हो।

भाजपा सांसद ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उत्तर प्रदेश ने ठीक से पालन किया है, लेकिन दिल्ली में इसका ठीक से पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर दिल्ली में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सके।

Share.
Exit mobile version