ईद पर राजधानी दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त रौनक (Market Flourished) नजर आई। पुरानी दिल्ली, सीलमपुर, सीमापुरी, जुलैना, जामिया नगर सहित राजधानी के तमाम इलाकों में ग्राहकों की भारी भीड़ दिखी। कोरोना के खौफ से दूर सामान्य हालात में ईद को लेकर लोगों में इस बार खूब उत्साह नजर आ रहा है। जामा मस्जिद के समीप मीना बाजार, बल्लीमारान, कूंचा महाजनी, फतेहपुरी मस्जिद, खारी बावली, चावड़ी बाजार, फराशखाना सहित पुरानी दिल्ली के इलाकों में दुकानदारों के चेहरे खिले थे। उनका कहना था कि दो साल बाद ईद पर ऐसी खरीदारी हो रही है, हमारे लिए तो ईद में बरकत उतरी है। बड़ी छोटी दुकानों के बाहर ईद मुबारक के बैनर लगे नजर आए।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में भीषण गर्मी जारी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी तापमान में गिरावट
Market Flourished – चावड़ी बाजार में रफू का पुश्तैनी काम करने वाले साजिद बाजार में भीड़ और दुकानों पर ग्राहकों की बढ़ती संख्या देखकर खुश हैं। रफू करते हुए उन्होंने बताया कि अब लोग दुकानों पर आ रहे हैं, यह स्थिति पहले नहीं थी। बाजार खुला है तो केवल रफू नहीं अन्य काम के लिए भी लोग आते हैं, यह दुकान लगभग 100 साल पुरानी है, इसकी एक पहचान है। पहले इस दुकान पर इतना काम था कि आठ कारीगर थे, लेकिन अभी मैं अकेला हूं। आगे काम बढ़ा तो कारीगर भी बढ़ेंगे।
इसे भी पढ़ें – भलस्वा लैंडफिल में लगी आग के मामले में नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख का जुर्माना
दुकानदार शोएब मिर्जा ग्राहकों की बढ़ती संख्या देखकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भले रमजान का महीना है, लेकिन खरीदारी सब कर रहे हैं। हम आपसी भाईचारा से ही आगे बढ़े हैं। गंगा-जमुनी तहजीब हमें विरासत में मिली है। जिस तरह लोग दुकानों पर आ रहे हैं, उससे हमारी आमदनी बेहतर हुई है। बस यही दुआ है कि बाजार इसी तरह चलता रहे और मुल्क में अमन चैन बना रहे। चांदनी चौक के दुकानदार इलियासी ने बताया कि कपड़ों की जमकर खरीदारी हो रही है। लोग परिवार के साथ आ रहे हैं। बाजार में यह रौनक देखकर मन खुश है। खलील का लाइटर का काम है। उनका कहना है कि हर दुकानदार इस ईद पर खुश है। हमारे यहां भी बिक्री बढ़ी है। दिल्ली से बाहर के लोग भी खरीदारी के लिए आ रहे हैं।