बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह 11:30 बजे महागठबंधन की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस का जो मंच तैयार किया गया है, वहां पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव का चेहरा है. इसके साथ ही महागठबंधन को लेकर जो भी सस्पेंस हैं, वो (Tejashwi Yadav will be declared CM face) खत्म हो जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – बिहार की सियासत में ‘कल’ क्या होगा? लालू-तेजस्वी से बैठक के बाद बोले अशोक गहलोत- ‘अच्छी बातचीत हुई
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम फैसले के ऐलान से पहले अशोक गहलोत और अल्लावरु कांग्रेस आलाकमान से संपर्क करेंगे. कल यानी 22 अक्टूबर को गहलोत ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. उसके बाद उन्होंने कहा कि तेजस्वी से अच्छी बात हुई है. कल सारी बातें क्लीयर हो जाएंगी. कोई झगड़ा नहीं है. सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे. महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव में उतर रहा है. बिहार में 243 सीटो में से 5-10 सीटो पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी यादव का ‘जीविका दीदी’ कार्ड! कहा- ‘सत्ता में आए तो करेंगे स्थायी और मिलेगा ₹30,000 वेतन’
Tejashwi Yadav will be declared CM face – महागठबंधन के फिलहाल कुल 252 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आरजेडी के 143, कांग्रेस के 61, सीपीआई एमएल के 20, सीपीआई के 9, सीपीएम के 4 और वीआईपी के 15 उम्मीदवार हैं. आरजेड़ी-कांग्रेस 5 सीटों पर आमने-सामने हैं, जिसमें सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और लालगंज, नरकटियागंज हैं. 4 सीट पर कांग्रेस और CPI आमने-सामने हैं.