दिवाली के मौके पर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सोना और चांदी के दाम क्रैश हो गए. जहां सोने की कीमतों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम कुछ ही मिनटों में करीब 9500 रुपए तक सस्ती हो गई. जानकारों की मानें तो चांदी में मुनाफा वसूली शुरू हो गई है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड टॉक जारी है. इसके अलावा आने वाले दिनों में फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. जिसकी वजह से सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा फेस्टिव डिमांड कम होने का असर भी दिखाई देने लगा है. हाल ही में देश की सिल्वर प्रोडक्शन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान जिंक का अनुमान है कि साल के अंत तक चांदी के दाम 54 से 55 डॉलर प्रति ओंस तक बने रह सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के दाम किस तरह के देखने को मिले.
सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतों में 3,724 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली और कीमतें 1,26,900 रुपए प्रति दस ग्राम के दिन के लोअर लेवल पर आ गए. खास बात तो ये है कि सोने के दाम वायदा बाजार में लाइफ टाइम हाई से 5,394 रुपए तक टूट चुके हैं. वैसे दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सोना 2,273 रुपए की गिरावट के साथ 1,28,351 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही थी. 2 बजकर 45 मिनट पर बाजार बंद हो गया और 1.28 लाख रुपए बंद हो गया. वैसे सोना स्पेशल ट्रेडिंग के दिन गिरावट के साथ 1,28,200 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि एक दिन पहले यानी नॉर्मल डे दिन के सोना 1,30,624 रुपए पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई क्रैश
वहीं दूसरी ओर सोने से ज्यादा चांदी की कीमतों में गिरावट देखे को मिली. देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें 9,479 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 1,48,508 रुपए प्रति किलोग्राम पर दिखाई दी. जबकि चांदी ने शुक्रवार को 1,70,415 रुपए प्रति किलोग्राम का लाइफ टाइम का रिकॉर्ड बनाया था. इसका मतलब है कि तब से अब तक चांदी की कीमतों में 21,907 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे स्पेशल ट्रेडिंग के दिन चांदी गिरावट के साथ 1,54,951 रुपए पर ओपन हुई थी. जबकि एक दिन पहले चांदी के दाम 1,57,987 रुपए प्रजि किनोग्राम पर बंद हुए थे. दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर चांदी के दाम 7,336 रुपए की गिरावट के साथ 1,50,651 रुपए पर आ गए हैं. वहीं 2 बजकर 45 मिनट पर बाजार बंद होने के बाद 1.50 लाख रुपए पर आ गई.