भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI ऑटोपे के लिए एक नया और स्मार्ट सिस्टम पेश किया है, जो आम लोगों के लिए बड़े फायदे वाला है. अब आप अपने फोन में अलग-अलग UPI ऐप्स में (big change in UPI) जो भी नियमित भुगतान (मैंडेट) चल रहे हैं, उन्हें आसानी से देख सकेंगे और चाहें तो एक ऐप से दूसरे ऐप में भी इन मैंडेट को ट्रांसफर कर पाएंगे.

इस नई व्यवस्था का मकसद यह है कि यूजर्स के पास अपने सभी ऑटोपे भुगतान पर बेहतर नियंत्रण हो और वे अपने हिसाब से किसी भी UPI ऐप को चुन सकें, जिससे भुगतान करना और भी आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – त्योहारी सीजन का महाकुंभ: 14 लाख करोड़ का कारोबार, इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

UPI ऑटोपे यानी ऑटोमैटिक पेमेंट में आप बैंक खाते से किसी सेवा का नियमित बिल जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच, या सब्सक्रिप्शन फीस बिना बार-बार मैन्युअली भुगतान किए ऑटोमैटिकली कटवा सकते हैं. पहले अलग-अलग ऐप में जो मैंडेट बनाते थे, उनकी जानकारी केवल उसी ऐप में दिखती थी. अब NPCI के नए नियम के बाद, आप किसी भी यूपीआई ऐप में लॉगिन कर अपने सभी ऐप्स के मैंडेट एक जगह देख पाएंगे.

big change in UPI – इतना ही नहीं, अगर आप किसी वजह से अपने मैंडेट को एक ऐप से दूसरे ऐप में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यह भी अब संभव होगा. इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद के UPI ऐप के जरिए भुगतान करने की पूरी आजादी मिलेगी.

Share.
Exit mobile version